मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता के नाम देंगे संदेश, 12 दिसंबर को होगा प्रसारित
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को पूरा होने के अवसर पर 12 दिसंबर को जनता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का यह संदेश राज्य की जनता के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसमें वे पिछले एक साल में किए गए कार्यों की जानकारी देंगे और आने वाले समय के लिए अपनी योजनाओं का विवरण भी प्रस्तुत करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह संदेश 12 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे और रात 8 बजे दो अलग-अलग समय पर प्रसारित किया जाएगा। यह संदेश क्षेत्रीय समाचार चैनलों, आकाशवाणी, एफएम रेडियो और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से सीधे प्रसारित होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे सुन और देख सकें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर जुड़ें और राज्य सरकार की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के बारे में जानें।