CG Suspend : चुनाव कार्य में लापरवाही करना पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया उप अभियंता को निलंबित...

CG Suspend : सूरजपुर। पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) किशोर खलखो को निलंबित कर दिया गया है। किशोर खलखो उप संभाग ओड़गी में पदस्थ थे और मतदान दलों को सामग्री वितरण के महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित पाए गए।
CG Suspend : बता दें कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त कदम उठाया है। किशोर खलखो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई चुनावी प्रक्रिया में अनुशासन बनाए रखने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के संकेत के रूप में देखी जा रही है।
CG Suspend : कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।