CG Open School : छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में 30% और 12वीं में 46% छात्र पास, फेल विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका

CG Open School : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार परिणामों में जहां कुछ छात्रों ने सफलता हासिल की, वहीं बड़ी संख्या में विद्यार्थी अनुत्तीर्ण भी हुए हैं। हालांकि, फेल छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है उन्हें नवंबर-दिसंबर 2025 में फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
राज्य ओपन स्कूल के अनुसार, हाई स्कूल (10वीं) परीक्षा में 17,834 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 30.02% विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं, हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा में 14,269 छात्रों ने हिस्सा लिया और इनमें से 46.28% छात्र सफल हुए हैं। परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों — www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर अपने रोल नंबर दर्ज कर देख सकते हैं।
बोर्ड ने बताया कि 12वीं परीक्षा के लिए कुल 15,036 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,269 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 128 आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। इसी तरह 10वीं परीक्षा में 19,249 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 17,834 ने परीक्षा दी। 13 छात्रों का परिणाम तकनीकी कारणों से रोका गया है। जो विद्यार्थी असफल हुए हैं, उनके लिए बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है।