CG News : लोन वर्राटू अभियान का जबरदस्त असर, 3 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण...

CG News : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ सरकार के लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान से प्रेरित होकर 2 महिलाओं सहित 3 इनामी नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में राजू पदाम 25 वर्ष निवासी गोंडेरास पटेलपारा, हुर्रे कवासी 23 वर्ष निवासी कुंजेरास व सुखमती उर्फ लक्ष्मी उर्फ कविता ओयाम 26 वर्ष निवासी बेचपाल गायतापारा है।
CG News : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी गई। इसके अलावा उन्हें 10 हजार रुपये मासिक आर्थिक सहायता, 3 साल तक मुफ्त आवास और भोजन, स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण और कृषि भूमि जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
CG News : लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 215 इनामी नक्सलियों सहित कुल 901 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।