Breaking News
Download App
:

देश में C-295 प्लेन, स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज की मौजूदगी में पीएम मोदी ने किया फैक्ट्री का उद्घाटन, जानें क्यों खास है ये विमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज वडोदरा में C-295 विमान निर्माण फैक्ट्री का उद्घाटन करते हुए।

वडोदरा। C-295 Plane Factory inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने सोमवार(28 अक्टूबर) को गुजरात के वडोदरा में C-295 विमान निर्माण फैक्ट्री का संयुक्त उद्घाटन किया। यह टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में स्थित है। इस फैक्ट्री में भारतीय वायुसेना के लिए 40 C-295 विमानों का निर्माण किया जाएगा, जबकि 16 विमान सीधे स्पेन से प्राप्त होंगे। बता दें कि यह भारत का पहला निजी क्षेत्र का फाइनल असेंबली लाइन (FAL) प्रोजेक्ट है।


भारत स्पेन संबंधों को मिलेगी मजबूती: पीएम मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे मित्र पेड्रो सांजेच की यह भारत की पहली यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं। हम  C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं। यह फैक्ट्री भारत स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड मिशन को भी सशक्त करने वाली है।


C-295 Plane Factory inauguration: मोदी ने कहा मैं एयरबस और टाटा की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कुछ समय पहले ही हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खोया है। रतन टाटा अगर आज हमारे बीच होते तो उन्हें सर्वाधिक खुशी होती, लेकिन वह आज जहां भी होंगे, उनकी आत्मा को खुशी महसूस हो रही होगी।


जानें कितनी है C-295 विमान की क्षमता
C-295 विमान, जो 5 से 10 टन की क्षमता का है, भारतीय वायुसेना के पुराने हो चुके Avro-748 विमानों की जगह लेगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह विमान सामरिक परिवहन और कठिन परिस्थितियों में परिचालन के लिए उपयुक्त है। यह विमान 71 सैनिकों या 50 पैरा-ट्रूपर्स को ले जाने में सक्षम है। इसकी फ्लाइट अवधि 11 घंटे तक हो सकती है, जिससे यह लंबे और कठिन मिशनों को भी आसानी से अंजाम दे सकता है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us