Attack on ED Team: दिल्ली में ED टीम पर हमला: साइबर क्राइम जांच के दौरान अफसर घायल, आरोपी फरार
Attack on ED Team: नई दिल्ली। दिल्ली के बिजवासन इलाके में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पर जानलेवा हमला हुआ। यह हमला उस समय हुआ जब ED की टीम साइबर क्राइम से जुड़े PPPYL Cyber App Fraud मामले की जांच करने के लिए यहां पहुंची थी।
Attack on ED Team: हमले में ED के एक असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने इस हमले को अंजाम दिया, और घटना के दौरान एक आरोपी फरार हो गया।
Attack on ED Team: पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई है, और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, और इस संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है।