Breaking News
:

Atif Aslam Birthday: क्रिकेटर बनते बनते बन गए सिंगर, बॉलीवुड के भाईजान के लिए भी गा चुके है गाना, जानिए आतिफ असलम की फर्श से अर्श तक की कहानी

Atif Aslam Birthday

Atif Aslam Birthday: मुंबई: हिंदी सिनेमा और संगीत की दुनिया में पाकिस्तानी कलाकारों का योगदान हमेशा से खास रहा है। इनमें से एक नाम है आतिफ असलम (Atif Aslam), जिनकी मखमली आवाज ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज किया। आज, 12 मार्च 2025 को आतिफ अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। आतिफ का गाना ‘अब तो आदत सी है मुझको’ आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है और युवा उनकी आवाज के दीवाने हैं। आइए, इस मौके पर जानते हैं आतिफ की जिंदगी और उनके संगीत सफर की प्रेरणादायक कहानी।




Atif Aslam Birthday: संघर्ष से शुरू हुआ सफर

पाकिस्तान के वजीराबाद में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे आतिफ असलम की जिंदगी आसान नहीं थी। कहा जाता है कि अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने टैक्सी तक चलाई थी। उनके माता-पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन आतिफ के सपने अलग थे। बचपन में वह क्रिकेटर बनना चाहते थे और उनकी प्रतिभा ऐसी थी कि उनका चयन पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में भी हुआ। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। दोस्तों की सलाह और अपने दिल की आवाज सुनकर आतिफ ने क्रिकेट को अलविदा कहा और संगीत की राह चुनी।



Atif Aslam Birthday: ‘जल’ बैंड से मिली पहचान

म्यूजिक के प्रति जुनून ने आतिफ को म्यूजिक ग्रुप ‘जल’ से जोड़ा। आतिफ ने अपने पहले गाने ‘आदत’ को अपनी जेब से पैसे लगाकर रिकॉर्ड किया था। उस दौर में सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन इंटरनेट पर अपलोड किए गए इस गाने को लोगों ने हाथोंहाथ लिया। आतिफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस्ताद नुसरत फतेह अली खान से मुलाकात उनके करियर का टर्निंग पॉइंट थी। इसके बाद उनकी पहली एल्बम ‘जल परी’ (2004) आई, जो सुपरहिट रही। फिर ‘दूरी’ (2006) और ‘मेरी कहानी’ (2008) ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।



Atif Aslam Birthday: बॉलीवुड में छाया जादू

आतिफ की आवाज का जादू सीमा पार भारत तक पहुंचा। साल 2005 में फिल्म ‘जहर’ के गाने ‘वो लम्हें वो बातें’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। यह गाना इतना हिट हुआ कि आतिफ रातोंरात स्टार बन गए। उसी साल ‘कलयुग’ का गाना ‘जुदा होके भी’ (आदत) भी खूब पसंद किया गया। इसके बाद ‘पहली नजर में’ (रेस), ‘तेरा होने लगा हूं’/ 'तु जाने न' (अजब प्रेम की गजब कहानी), ‘बाखुदा तुम्हीं हो’ (किस्मत कनेक्शन) जैसे गानों ने उन्हें हिंदी सिनेमा में अलग पहचान दिलाई। हालांकि, 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लग गया, जिसके चलते आतिफ की बॉलीवुड यात्रा रुक गई।



Atif Aslam Birthday: एक्टिंग में भी दिखाया दम

आतिफ सिर्फ गायक ही नहीं, बल्कि एक शानदार अभिनेता भी हैं। साल 2011 में उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ से एक्टिंग की शुरुआत की, जो सामाजिक मुद्दों पर आधारित थी और भारत-पाकिस्तान दोनों जगह सराही गई। इसके अलावा 2022 में वह पाकिस्तानी सीरीज ‘संग-ए-मह’ में नजर आए।



Atif Aslam Birthday: निजी जिंदगी और संपत्ति

आतिफ एक पारिवारिक इंसान हैं। 2013 में उन्होंने सारा भरवाना से शादी की और आज वह दो बेटों और एक बेटी के पिता हैं। आतिफ अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 200-270 करोड़ रुपये के आसपास है। उनके पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन और शानदार लाइफस्टाइल है।



Atif Aslam Birthday: आज भी बरकरार है लोकप्रियता

भले ही आतिफ अब बॉलीवुड में गाने न गा रहे हों, लेकिन उनकी पुराने म्यूजिक सांग आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं। वह ‘बॉर्डरलेस वर्ल्ड’ जैसे संगीत कार्यक्रमों के जरिए दुनिया भर के कलाकारों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। आतिफ असलम का आज बर्थडे है, उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us