राज्य निर्माण उत्सव में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जताया आभार

राजनांदगांव: राजनांदगांव के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह आज राज्य निर्माण उत्सव के अवसर पर जिले में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर से शुरू हुए इस राज्य उत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में हो रहा है, जिसमें हर जिला मुख्यालय पर समारोह मनाया जा रहा है। उद्घाटन के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रायपुर पहुंचे थे, और समापन समारोह में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर है, और राज्य उत्सव का आयोजन इसी विकास की तुलना करने का एक अवसर है।
रमन सिंह ने बताया कि भाजपा के कार्यकाल में प्रदेश में लगातार काम हुए हैं, और वर्तमान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार अच्छा कार्य कर रही है। राज्य सरकार ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रही है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत विश्व की तीन सबसे बड़ी शक्तियों में शामिल हो, और छत्तीसगढ़ भी इसी राह पर चलते हुए 2047 तक देश के अग्रणी तीन राज्यों में शामिल होगा।