70 हज़ार अतिथि शिक्षक देंगे मध्यप्रदेश के बच्चों को शिक्षा, जल्द होगी भर्ती

भोपाल: मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयो में शिक्षकों की कमी लगातार बनी हुई है। सत्र शुरू होने के बावजूद भी स्कूलों में अभी पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है,उसको लेकर मोहन सरकार बड़ा निर्णय लेने जा रही है। राज्य के सरकारी स्कूलों में 7 अगस्त तक 70 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी हैं। इसको लेकर आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभी 70 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होना है। लेकिन भर्ती प्रक्रिया आधार में लटकी हुई है उसके विकल्प में सरकार अतिथि शिक्षकों के भरोसे बच्चों की पढ़ाई करवाती आई है। स्कूल में शिक्षक के लिए तीनों वर्ग के शिक्षकों की रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक काम करेंगे।
पसंदीदा स्कूल में सेवा देने के लिए च्वाइस की सुविधा भी सरकार देगी। इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल विकल्प का चयन होगा।हर महीने में 7 तारीख को अतिथि शिक्षकों को मानदेय मिलेगा। प्रदेश के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को रखने के लिए रिक्त पदों को जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।