Breaking News
:

World Championship of Legends: एबी डिविलियर्स की तूफानी बल्लेबाज़ी से भारत 88 रनों से हारा, साउथ अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन

AB de Villiers celebrates after thrashing India in World Championship of Legends 2025

World Championship of Legends के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने एबी डिविलियर्स की विस्फोटक पारी के दम पर भारत को 88 रनों से मात दी। भारत की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से विफल रही और साउथ अफ्रीका ने एकतरफा जीत दर्ज की।

World Championship of Legends: नई दिल्ली: नॉर्थैम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में मंगलवार को खेले गए विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी चैंपियंस ने भारतीय चैंपियंस को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 88 रन से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 18.2 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 111 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों में नाबाद 63 रन (तीन चौके, चार छक्के) की शानदार पारी खेली और एक अविश्वसनीय कैच में भी योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।





World Championship of Legends: दक्षिण अफ्रीका की पारी में एक समय 14वें ओवर में 118/5 का स्कोर था। हाशिम अमला (22), जैक्स रुडोल्फ (24), जेपी डुमिनी (16), सेरेल इरवी (15) और वेन पार्नेल (11) आउट हो चुके थे। डिविलियर्स ने जेजे स्मट्स (30) के साथ 71 रन की साझेदारी की, फिर मोर्ने वान विक (नाबाद 18) के साथ पारी को मजबूती दी। भारत की ओर से पीयूष चावला और यूसुफ पठान ने दो-दो विकेट लिए।




World Championship of Legends: भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 44 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे। रॉबिन उथप्पा (2), शिखर धवन (1), सुरेश रैना (16), अंबाती रायुडू (0) और यूसुफ पठान (5) सस्ते में आउट हुए। स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 37) ने संघर्ष किया, लेकिन एरॉन फांगीसो (3 विकेट), पार्नेल और इमरान ताहिर (2-2 विकेट) ने भारत को समेट दिया। डिविलियर्स का बाउंड्री पर डाइविंग कैच, जिसे इरवी ने पूरा किया, प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना।





Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us