Breaking News
:

UPSC टॉपर शुभम कुमार ने रचाई शादी, पत्नी प्रियांगी मेहता भी रही हैं टॉपर, तस्वीरें Viral

UPSC टॉपर शुभम कुमार

पटना: 2021 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर शुभम कुमार ने 68वीं बीपीएससी टॉपर प्रियांगी मेहता के साथ सात फेरे लिए। इस दंपती की शादी बिहार ही नहीं, पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग इस अधिकारी जोड़ी को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।


शुभम कुमार: बिहार का गौरव

शुभम कुमार कटिहार जिले के कदवा के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और 2021 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया। वर्तमान में वे बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और भागलपुर के नगर आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले, बाढ़ के एसडीओ के तौर पर उन्होंने अपने कार्यों से खूब सुर्खियां बटोरीं।





प्रियांगी मेहता: मेहनत की मिसाल

प्रियांगी मेहता पटना सिटी के संदलपुर की निवासी हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद, उन्होंने 68वीं बीपीएससी परीक्षा में टॉप किया। साथ ही, यूपीएससी 2021 में 261वीं रैंक के साथ भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में चयनित हुईं। अपनी मेहनत और शालीनता से उन्होंने समाज में खास पहचान बनाई। सोशल मीडिया पर उत्साह शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस जोड़ी की सादगी और मेहनत से बनी सफलता की कहानी ने सबका दिल जीत लिया। लोग इस अनोखी शादी को लेकर उत्साहित हैं और इस दंपती के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us