UP News: बुलंदशहर में सपा नेता की आत्महत्या, मरने से पहले वीडियो जारी कर बताई मौत की वजह

UP News: बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरुपुर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। समाजवादी पार्टी (सपा) की अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव 29 वर्षीय सोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले सोहित ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया। उसने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी का अपनी बुआ के बेटे के साथ विवाहेतर संबंध है।
UP News: सोहित ने चार साल पहले हजरतपुर की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। वीडियो में उसने बताया कि पत्नी और ससुराल वालों के कथित मानसिक उत्पीड़न ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।