केंद्रीय बजट 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया भविष्य की ओर देखने वाला बजट, GYAN सूत्र पर है फोकस

रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लोकतंत्र को प्राथमिकता देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था के उत्थान में सहायक होगा।
मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को राहत
सरकार ने मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए 10 से 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट प्रदान की है। सरकारी कर्मचारियों को 75 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलेगी, जिससे आम जनता को 1 लाख करोड़ रुपये का सीधा लाभ होगा।
कृषि क्षेत्र को बढ़ावा
भारत एक कृषि प्रधान देश है, और इस बजट में किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे 7.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। इसके अलावा, एक करोड़ डी-वर्कर्स को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता दी जाएगी।
2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य
सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 3D मॉडल (डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड) पर कार्य किया जाएगा।
GYAN सूत्र: गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति
बजट में GYAN (G-गरीब, Y-युवा, A-अन्नदाता, N-नारी शक्ति) सिद्धांत को शामिल किया गया है, जिससे समाज का अंतिम व्यक्ति भी विकास की यात्रा से न छूटे।
पर्यटन और सर्विस सेक्टर में सुधार
वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सर्विस सेक्टर को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जाएगा।