Sex racket: मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, दो स्पा सेंटरों पर छापा, महिला संचालिका समेत 3 गिरफ्तार
Sex racket: दुर्ग। दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में स्मृति नगर चौकी पुलिस ने देर रात दो लग्जरी स्पा सेंटरों पर एक साथ दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये स्पा सेंटर मसाज की आड़ में अवैध देह व्यापार करा रहे हैं। छापेमारी में स्पा संचालिका, उसके पति और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
Sex racket: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्मृति नगर क्षेत्र में संचालित “लविश फैमिली स्पा एंड सैलून” और “ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून” पर पुलिस ने रात में ही दबिश दी। दोनों स्पा सेंटरों में संदिग्ध हालत में लोग मौजूद मिले। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद किया।
Sex racket: पुलिस ने इस मामले में स्पा संचालक अहिल्या सागरवंशी, दिग्विजय सागरवंशी और अंकुश ईखार (29 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल, थाना जामुल को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
Sex racket: पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि लंबे समय से इन स्पा सेंटरों में लड़कियों को बुलाकर अवैध देह व्यापार कराने की शिकायतें मिल रही थीं। नगर पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।

