Raipur City News : नगर निगम की लापरवाही ने छीनी मासूम की जान, सीवरेज गड्ढे में गिरे 3 बच्चे, एक की मौत...

- Rohit banchhor
- 13 Apr, 2025
इस हादसे में 6 साल के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने बमुश्किल बचाया।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी इलाके में रविवार को नगर निगम की घोर लापरवाही के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गुलमोहर पार्क कॉलोनी में सीवरेज टैंक के लिए खोदे गए खुले गड्ढे में खेलते वक्त तीन मासूम बच्चे गिर गए। इस हादसे में 6 साल के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने बमुश्किल बचाया।
Raipur City News : बता दें कि निगम ने सीवरेज निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदा था, लेकिन इसे ढकने या बैरिकेडिंग करने की कोई व्यवस्था नहीं की। बारिश और संभवतः पाइपलाइन लीकेज के कारण गड्ढा पानी से भर गया था। रविवार दोपहर बच्चे वहां खेल रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वे गड्ढे में जा गिरे। हादसे की खबर फैलते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तीसरे बच्चे को बचाया नहीं जा सका। उसकी मौके पर ही डूबने से मौत हो गई।
Raipur City News : सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे के बाद गुलमोहर पार्क कॉलोनी में नगर निगम के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर निगम की लापरवाही की कड़ी निंदा की और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी उठी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।