Raipur City News : हास्य योग की रजत जयंती : गुरू जितेन कोही के मार्गदर्शन में 18 जनवरी से रायपुर के अनुपम गार्डन में आयोजित होगा विशेष योगा शिविर...

- Rohit banchhor
- 16 Jan, 2025
इस कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया है, जहां पर आप हास्य योग के प्रभावशाली लाभों को महसूस कर सकेंगे।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक खास और अनोखा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें हास्य योग के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती मनाई जाएगी। यह विशेष कार्यक्रम 18 जनवरी को रायपुर स्थित अनुपम गार्डन में सुबह 5.30 बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया है, जहां पर आप हास्य योग के प्रभावशाली लाभों को महसूस कर सकेंगे।
Raipur City News : इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व हास्य योग गुरु जितेन कोही के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जिनके माध्यम से हास्य योग को पूरी दुनिया में एक नई दिशा मिली है। जितेन कोही ने अपनी शिक्षाओं से लाखों लोगों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लाभ प्रदान किए हैं। हास्य योग, जो हंसी के माध्यम से योग की तकनीकों का अभ्यास कराता है, ने कई लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं।
Raipur City News : इस अवसर पर जितेन कोही के साथ मिलकर लोग हास्य योग के अद्भुत लाभों को अनुभव करेंगे। यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है और यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए है, बल्कि मानसिक शांति और खुशहाली को भी बढ़ाने में सहायक होगा। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों के सभी लोग आमंत्रित हैं।