Create your Account
Raipur City News : बूढ़ा तालाब में चौपाटी निर्माण पर महापौर मीनल चौबे का तीखा विरोध, “शहर की धरोहर और बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ मंजूर नहीं”


- Rohit banchhor
- 25 Mar, 2025
मीनल चौबे ने इसे शहर की ऐतिहासिक धरोहर के साथ खिलवाड़ करार देते हुए तत्काल योजना की समीक्षा की मांग की।
Raipur City News : रायपुर। रायपुर की मेयर मीनल चौबे ने बूढ़ा तालाब में चल रहे चौपाटी निर्माण कार्य का कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार को वे निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचीं, जहां उन्होंने पर्यटन विभाग और टूरिज्म बोर्ड की कार्यशैली पर सवाल उठाए। महापौर के साथ नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप, एमआईसी मेंबर मनोज वर्मा और वार्ड पार्षद मुरली शर्मा भी मौजूद रहे। मीनल चौबे ने इसे शहर की ऐतिहासिक धरोहर के साथ खिलवाड़ करार देते हुए तत्काल योजना की समीक्षा की मांग की।
Raipur City News : बता दें कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बूढ़ा तालाब को टूरिज्म बोर्ड को हस्तांतरित कर दिया है, जिसके तहत एजेंसी के माध्यम से वहां चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण के दौरान पाथवे को तोड़ दिया गया है, वहीं पार्किंग की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एजेंसी तालाब को पूरी तरह खत्म कर इसे सिर्फ व्यावसायिक लाभ का केंद्र बना रही है। सबसे अधिक विरोध इस बात को लेकर हो रहा है कि टूरिज्म बोर्ड और एजेंसी के बीच हुए समझौते में चौपाटी में शराब बिक्री की अनुमति की भी चर्चा है।
Raipur City News : विरोध करने वालों का कहना है कि यह न केवल तालाब की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि आसपास के शैक्षणिक संस्थानों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। महापौर मीनल चौबे ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “पर्यटन विभाग का उद्देश्य शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करना होता हैं, न कि उनका व्यवसायीकरण कर मुनाफा कमाना। एजेंसी के द्वारा विभाग के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर मनमानी किये जाने की आशंका है।
Raipur City News : बूढ़ा तालाब के पास शहर का सबसे पुराना स्कूल, दानी गर्ल्स स्कूल स्थित है, जिसका मुख्य मार्ग चौपाटी के समीप से गुजरता है। ऐसे में यदि चौपाटी में शराब बिक्री की अनुमति दी जाती है, तो छात्राओं की सुरक्षा और शिक्षा के माहौल पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर शहर हमारा है। दानी स्कूल शहर की बेटियों का पुरातन स्कूल है, जहां अच्छी शिक्षा और संस्कार दिये जाते है। इस स्कूल में उन्होंने भी पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग इस योजना की पुनर्समीक्षा करें, और बूढ़ा तालाब की पारंपरिक और ऐतिहासिक पहचान को संरक्षित रखा जाए।
Related Posts
More News:
- 1. Korba Accident: तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिरी, आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत
- 2. Ram Navami: रामनवमी पर करें रामलला के दिव्य दर्शन, 12 बजे होगा सूर्य तिलक,भक्तों की लगी लंबी कतार
- 3. CG Weather Update: गर्मी ने फिर बरपाया कहर, 40 के पार पहुंचा तापमान, बस्तर में बारिश की संभावना
- 4. Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण: 26/11 हमलों के मास्टरमइंड को एनआईए ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.