Raipur City Crime : बंटी-बबली स्टाइल में ठगी, मां-बेटे की जोड़ी ने रायपुर-बिलासपुर के ज्वेलर्स से ठगे लाखों, पुलिस ने दबोचा

- Rohit banchhor
- 11 Sep, 2025
पुलिस ने आरोपियों से करीब 8.5 लाख रुपये कीमत के गहने, नकदी और एक कार जब्त की है।
Raipur City Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिलासपुर में बंटी-बबली की तर्ज पर ठगी करने वाली एक मां-बेटे की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस अंतर्राज्यीय गिरोह ने नकली सोने के ब्रेसलेट के सहारे असली सोने के गहने हथियाकर ज्वेलर्स को लाखों का चूना लगाया। पुलिस ने आरोपियों से करीब 8.5 लाख रुपये कीमत के गहने, नकदी और एक कार जब्त की है।
मामला 9 सितंबर 2025 का है, जब रायपुर के सदर बाजार स्थित “धाड़ीवाल ज्वेलर्स” के मालिक शालीभद्र धाड़ीवाल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की। उनके अनुसार, एक महिला उनकी दुकान पर आई और एक सोने का ब्रेसलेट रिपेयर करने की बात कही। जब ज्वेलर ने ब्रेसलेट को रिपेयर न कर पाने की बात कही, तो महिला ने उसे असली बताकर बदले में 13 ग्राम 880 मिलीग्राम की सोने की चेन, जिसकी कीमत 1,68,000 रुपये थी, ले ली। महिला के जाने के बाद जाँच में ब्रेसलेट नकली निकला।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उसी दिन, 9 सितंबर को, उन्होंने बिलासपुर के सदर बाजार में “अजय ज्वेलर्स” को भी नकली ब्रेसलेट देकर असली सोने के गहने ठग लिए थे। इस तरह मां-बेटे की जोड़ी ने दोनों शहरों में एक ही दिन में लाखों की ठगी को अंजाम दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। फुटेज में एक महिला और पुरुष के साथ उनकी कार दिखाई दी। पुलिस ने फरार मार्गों के कैमरों की मदद से यूपी नंबर की वेगनआर कार (UP 37 AA 1328) की पहचान की और घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।
गिरफ्तार महिला ने अपना नाम सविता सिंह उर्फ सपना उर्फ सप्पो (43 वर्ष) और पुरुष ने इशांत उर्फ अनुज वर्मा (23 वर्ष) बताया। पूछताछ में सविता ने इशांत को अपना बेटा बताया और दोनों ने रायपुर और बिलासपुर में ठगी की वारदातों को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सोने का ब्रेसलेट, एक सोने की चेन, 82,170 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार (UP 37 AA 1328) जब्त की है। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 8.5 लाख रुपये आंकी गई है।