Naxal surrender: एक करोड़ की इनामी नक्सली का सरेंडर, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज किशनजी की पत्नी थी, तेलंगाना में डाले हथियार…

Naxal surrender: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव और लगातार हो एंटी नक्सल ऑपरेशन से माओवादी संगठन में भारी दहशत है। बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम के बीच माओवादियों संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है। बस्तर के दक्षिण बस्तर में वर्षों से सक्रिय और नक्सलियों को दक्षिण सब जोन ब्यूरो इंचार्ज रही कुख्यात महिला नक्सली सुजाता ने सरेंडर कर दिया है। सुजाता पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
Naxal surrender: पुलिस के मुताबिक सुजाता के सरेंडर से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। यह सरेंडर नक्सल संगठन का मनोबल गिराने वाला साबित होगा। खास बात यह है कि सुजाता कुख्यात नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी है, जो कुछ साल पहले पश्चिम बंगाल में मुठभेड़ के दौरान मारा गया था। सरेंडर करने वाली सुजाता खुद सीसी मेंबर है और कई राज्यों में उस पर लाखों का इनाम घोषित है।
Naxal surrender: पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुजाता लंबे समय से बस्तर संभाग में सक्रिय रहकर बड़े हमलों की साजिश रचने में शामिल रही है। सुजाता के समर्पण को छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के अभियान को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना पुलिस के डीजीपी प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले की आधिक जानकारी साझा करेंगे।