Breaking News
:

IND vs PAK U19 World Cup 2026: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला कल, जानें मैच का समय, वेन्यू और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

IND vs PAK U19 World Cup 2026

IND vs PAK U19 World Cup 2026: नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में क्रिकेट फैंस को आखिरकार उस मुकाबले का इंतजार खत्म होने जा रहा है, जिसका रोमांच हमेशा चरम पर रहता है। भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमें अब सुपर-6 चरण में आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार, 1 फरवरी को खेला जाएगा, जहां सेमीफाइनल की एक सीट दांव पर लगी होगी।


IND vs PAK U19 World Cup 2026: इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया था, इसलिए शुरुआती दौर में दोनों की टक्कर नहीं हो पाई। अब सुपर-6 में यह ‘महामुकाबला’ तय करेगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम जगह बनाएगी। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान पहले ही अंतिम-4 में पहुंच चुके हैं, जबकि चौथी टीम का फैसला इसी मैच से होगा।


IND vs PAK U19 World Cup 2026: अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो सीधे सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। वहीं पाकिस्तान की जीत की स्थिति में क्वालीफिकेशन का गणित नेट रन रेट पर निर्भर करेगा, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।


IND vs PAK U19 World Cup 2026: कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान अंडर-19 मुकाबला?


मैच: India vs Pakistan, अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026

चरण: सुपर-6, मैच नंबर 12

तारीख: रविवार, 1 फरवरी

वेन्यू: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो


IND vs PAK U19 World Cup 2026: कितने बजे शुरू होगा मैच?


मैच शुरू: दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

टॉस: दोपहर 12:30 बजे


IND vs PAK U19 World Cup 2026: टीवी और ऑनलाइन कहां देखें लाइव?


लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट


IND vs PAK U19 World Cup 2026: भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमें


भारतीय अंडर-19 स्क्वॉड:

आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश पंगालिया, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी


पाकिस्तान अंडर-19 स्क्वॉड: 

फरहान यूसुफ (कप्तान), उमर ज़ैब, समीर मिन्हास, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, मोहम्मद सय्याम, मोमिन कमर, हुजैफा अहसन, हमजा जहूर, दानियाल अली खान, अली रजा, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, अब्दुल सुभान, उस्मान खान

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us