Ranabaali : विजय देवरकोंडा की नई पैन-इंडिया फिल्म VD14 का टाइटल रिवील, ‘रणबाली’ में साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
Ranabaali : मुंबई। पैन-इंडिया स्टार विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म VD14 का टाइटल आज गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) के मौके पर रिवील कर दिया गया। इस फिल्म का नाम ‘रणबाली’ रखा गया है। विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की झलक और टाइटल रिवील होते ही दोनों सितारों के फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
Ranabaali : फिल्म की कहानी और सेटिंग
‘रणबाली’ 19वीं सदी के भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है और वास्तविक ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म ब्रिटिश राज के दौरान हुए अत्याचार, सूखा पैदा करने वाली नीतियों और बड़े पैमाने पर शोषण की कहानी को उजागर करेगी। यह फिल्म न केवल इतिहास की झलक दिखाएगी बल्कि एक नायक की साहसिक और प्रेरक कहानी को भी सामने लाएगी।
Ranabaali : निर्देशक और म्यूजिक
फिल्म के निर्देशक राहुल सांकृत्यायन हैं, जिन्होंने इससे पहले विजय के साथ ‘टैक्सीवाला’ में काम किया था। यह विजय और माइथ्री मूवी मेकर्स की तीसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों ने ‘डियर कॉमरेड’ और ‘खुशी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी प्रसिद्ध जोड़ी अजय-अतुल के कंधों पर है।
Ranabaali : मुख्य कलाकार और खलनायक
फिल्म में विजय और रश्मिका की जोड़ी मुख्य आकर्षण है। खलनायक के रोल में आर्नोल्ड वॉसलू नजर आएंगे, जिन्होंने फिल्म में सर थियोडोर हेक्टर का किरदार निभाया है।
Ranabaali : रिलीज डेट
‘रणबाली’ 11 सितंबर 2026 को दुनिया भर में रिलीज होगी। यह फिल्म पैन-इंडिया स्तर पर बनाई जा रही है और बड़ी बजट वाली है। विजय और रश्मिका की यह जोड़ी ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ के बाद फिर से साथ नजर आएगी, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।

