Naxal Encounter Update : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 माओवादी ढेर, 30 किलो के IED बम बरामद कर जवानों ने किया निष्क्रिय
- Rohit banchhor
- 29 Jan, 2026
जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए भारी IED बमों को बरामद कर मौके पर सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।
Naxal Encounter Update : बीजापुर। जिले के कोर नक्सल क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में दो बड़े कैडर के नक्सली मारे गए, जबकि जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए भारी IED बमों को बरामद कर मौके पर सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।
सुबह 7 बजे से शुरू हुई मुठभेड़-
बीजापुर के दक्षिणी इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुई। सुबह लगभग 7 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हुई। मुठभेड़ में एक ACM रैंक का नक्सली और एक पार्टी सदस्य ढेर हो गए। मौके से नक्सली हथियारों में पिस्टल, 303 राइफल और अन्य सामग्री बरामद की गई। फिलहाल इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है और सुरक्षाबल सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।

30 किलो के IED बम बरामद, बड़ा हादसा टला-
सर्चिंग के दौरान डीआरजी बीजापुर, थाना इलमिड़ी और छसबल 9वीं वाहिनी की टीम ने लंकापल्ली क्षेत्र में सड़क के बीच 20-30 किलोग्राम के दो IED बम बरामद किए। ये बम कमांड स्विच सिस्टम से जुड़े थे और नक्सलियों की योजना किसी बड़े वाहन को निशाना बनाने की थी। जवानों ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बमों को मौके पर ही निष्क्रिय कर बड़ा हादसा टाल दिया।

