Karnataka: यहां चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, 10 यात्री झुलसे
Karnataka: शिवमोग्गा: होसानगर से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस में उस समय 36 यात्री सवार थे। आग की लपटें देखते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।
Karnataka: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंजन के पास से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और यात्रियों को फौरन उतरने का निर्देश दिया। उतरते ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते वह जलकर राख हो गई। राहत की बात रही कि किसी की जान नहीं गई। हालांकि, अफरा-तफरी में दस यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
Karnataka: स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। पुलिस बस मालिक व ड्राइवर से पूछताछ कर तकनीकी खामियों की जांच कर रही है। यात्रियों ने ड्राइवर की फुर्ती को बड़ा हादसा टालने का श्रेय दिया।

