CG News : दूसरी मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत, फर्नीचर चढ़ाते समय हुआ हादसा
CG News : राजनांदगांव। शहर के स्टेशनपारा में फर्नीचर चढ़ाने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। चिखली पुलिस के अनुसार, हादसा मकान की दूसरी मंजिल में फर्नीचर चढ़ाते समय हुआ।
जानकारी के अनुसार, स्टेशनपारा के एक परिवार ने निरंकारी फर्नीचर से डबल बैड खरीदा था। इसे उनके घर की दूसरी मंजिल तक पहुँचाने के लिए फर्नीचर दुकान के मजदूर मौके पर आए। मजदूर सभी पलंगों को रस्सी की मदद से ऊपर चढ़ा रहे थे, तभी मकान का छज्जा टूटकर नीचे गिर गया।
इस हादसे में 32 वर्षीय तेज राम साहू नीचे दब गए और सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, नीचे खड़े तीन अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

