CG Accident : ईंट से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत
CG Accident : राजिम। गाड़ाघाट खट्टी मोड़ के पास बड़ा हादसा हो गया, जहां ईंट लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर ईंटों की ढुलाई कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं। मृतक की पहचान राजेन्द्र साहू के रूप में हुई है, जो पोंड गांव का निवासी बताया जा रहा है।
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पाण्डुका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

