Shaheed Divas : 30 जनवरी को देशभर में 2 मिनट का मौन, सायरन बजाकर दिया जाएगा संकेत
- Rohit banchhor
- 29 Jan, 2026
गृह विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेशवासियों से दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की है।
Shaheed Divas : रायपुर। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेशवासियों से दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की है।
सुबह 11 बजे थमेगा हर काम-
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, पूरे देश में एक साथ सुबह 11 बजे से 11:02 बजे तक दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों और अन्य कार्यस्थलों पर कामकाज रोक दिया जाएगा।
सायरन से मिलेगा मौन का संकेत-
मौन की शुरुआत और समाप्ति के लिए सायरन बजाए जाएंगे।
पहला सायरन: सुबह 10:59 से 11:00 बजे तक, मौन शुरू होने का संकेत
मौन अवधि: सुबह 11:00 से 11:02 बजे तक
दूसरा सायरन: सुबह 11:02 से 11:03 बजे तक, मौन समाप्ति का संकेत
जनता से विशेष अपील-
राज्य सरकार ने नागरिकों से आग्रह किया है कि सायरन बजते ही जहां भी हों घर, कार्यालय या सड़क पर वहीं रुककर दो मिनट का मौन धारण करें। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करना और नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है।
देखें आदेश की कॉपी-


