CG News : जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कर पुलिस ने किया जांच
CG News : राजनांदगांव। जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत न्यायालय को खाली कराया और वकीलों तथा आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
साथ ही बम स्क्वॉड और विशेष सुरक्षा टीमों द्वारा कोर्ट परिसर की तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और धमकी देने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
अफरा-तफरी के बीच न्यायालय के सभी कामकाज को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन और पुलिस जनता से अपील कर रही है कि वह कोर्ट परिसर के आसपास न आए और जांच में सहयोग करे।

