CG News: पेंशन पर हाई कोर्ट के निर्णय के क्रियान्वयन की मांग, 30 जनवरी को बीईओ बागबाहरा को सौंपा जाएगा ज्ञापन
CG News: बागबाहरा। पेंशन संबंधी मामलों में हाई कोर्ट बिलासपुर द्वारा पारित निर्णय को लागू कराने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रांतीय निर्देश के अनुसार यह ज्ञापन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण (डीपीआई) के नाम तैयार किया गया है, जिसे ब्लॉक इकाई बागबाहरा द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बागबाहरा को सौंपा जाएगा।
CG News: ज्ञापन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांग है कि संविलियन पूर्व की सेवा अवधि को पेंशन योग्य सेवा माना जाए और इसके आधार पर सेवानिवृत्त शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्ण पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर हाई कोर्ट बिलासपुर द्वारा पारित निर्णय को शीघ्र लागू किया जाना आवश्यक है।
CG News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई बागबाहरा द्वारा यह ज्ञापन 30 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में सौंपा जाएगा। संगठन ने प्रदेश, जिला, ब्लॉक एवं संकुल स्तर के पदाधिकारियों सहित सभी सक्रिय सदस्यों से निर्धारित तिथि और समय पर बीईओ कार्यालय बागबाहरा में उपस्थित रहने की अपील की है।

