UP News : प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक, माघ मेला सर्विस ऐप किया लॉन्च
UP News : प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे माघ मेले को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने तीर्थयात्रियों को डिजिटल सुविधाएं और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माघ मेला सर्विस ऐप का शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन और डिजिटल रूप में मिल सकेंगी।
UP News : प्रयागराज प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और इसके बाद लेटे हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने गौसेवा करते हुए गायों को चारा भी खिलाया। इसके अलावा सीएम योगी ने रामानंदाचार्य की 726वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने समाज के सभी वर्गों के बीच एकता और समरसता का संदेश दिया।
UP News : इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर राजनीति करने वालों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घटनाओं पर ऐसे लोगों की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। संत समाज की भूमिका को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संत समाज पूरे समाज को जोड़ने का कार्य करता है और जब संत एक मंच पर एकजुट होकर आवाज उठाते हैं, तो उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आते हैं।
UP News : सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण संत समाज की साधना और एकता का ही परिणाम है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार रूप दिया। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के बाद कई प्रधानमंत्री आए, जिन्होंने विकास की दिशा में काम किया, लेकिन भारत की मूल आत्मा और आस्था को सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया।
UP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो राम मंदिर में दर्शन, शिलान्यास, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद ध्वज-आरोहण जैसे ऐतिहासिक अवसरों का हिस्सा बने।
UP News : बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर न कोई बयान दिया जा रहा है और न ही कोई कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। यह स्थिति समाज के लिए एक चेतावनी भी है।
UP News : गंगा की निर्मलता पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिवेणी में स्नान की अनुभूति दिव्य है। उन्होंने कहा कि आज से आठ-दस वर्ष पहले गंगा का जल इतना निर्मल नहीं था। नमामि गंगे अभियान के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने मां गंगा के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब रामभक्त और गंगाभक्त देश की सत्ता में होते हैं, तभी ऐसे पावन और दिव्य अवसर देखने को मिलते हैं।

