UP News : यूपी मंत्रिमंडल बैठक: शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा, शहरी पुनर्विकास और आपदा पुनर्वास पर मंजूरी
UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई यूपी मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 32 प्रस्तावों में से 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। यह फैसला लगभग 11.92 लाख शिक्षकों के लिए लाभकारी होगा।
UP News : शिक्षकों के लिए कैशलेस इलाज योजना
इस योजना को आयुष्मान व्यवस्था के माध्यम से लागू किया जाएगा। इससे शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइया सभी लाभांवित होंगे। इस फैसले के क्रियान्वयन की कुल लागत 358.61 करोड़ रुपये आंकी गई है।
UP News : आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर मंजूरी
मंत्रिमंडल ने आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को भी मंजूरी दी। इस योजना के तहत प्रभावित परिवारों को सरकारी आवास और ज़मीन का पट्टा दिया जाएगा। कुल 136 परिवारों को आवास और खेती की ज़मीन दी जाएगी। विशेष रूप से बहराइच जिले के परतापुर गांव में नदी पार करते समय हुई त्रासदी के बाद प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जाएगा। इसके अलावा, बांग्लादेश से विस्थापित 99 हिंदू बंगाली परिवारों को भी मेरठ और कानपुर देहात जिले में बसाने का फैसला लिया गया। इन परिवारों को 30 साल के पट्टे पर जमीन दी जाएगी, जिसे अधिकतम 90 साल तक बढ़ाया जा सकेगा।
UP News : शहरी पुनर्विकास नीति 2026 को मिली मंजूरी
मंत्रिमंडल ने शहरी पुनर्विकास नीति 2026 को भी मंजूरी दी। इस नीति के तहत:
भवन मानचित्र पास करने की प्रक्रिया सरल होगी।
विकास शुल्क को संशोधित किया जाएगा।
बरेली और मुरादाबाद में विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला की स्थापना।
यूपी के बेकार और जर्जर भवनों को तोड़कर नए भवनों का निर्माण।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए थे कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आवास और खेती की जमीन उपलब्ध कराई जाए, जिससे उनकी जिंदगी में स्थायित्व आए।

