CG Train Cancelled: रेल यात्रियों को फिर होगी परेशानी, 24 से 31 जनवरी तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल
CG Train Cancelled: रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को आगामी दिनों में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। 24 जनवरी से 31 जनवरी तक राज्य में आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी। ट्रेनों के कैंसिल होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को भी परेशानी हो सकती है।
CG Train Cancelled: रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह स्थिति तुमसर यार्ड को तीसरी रेलवे लाइन से जोड़ने के कार्य के चलते बनी है। इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई लोकल और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से बीच रास्ते में ही समाप्त किया जा रहा है, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
CG Train Cancelled: ये ट्रेनें 31 जनवरी तक रहेंगी रद्द, यहां देखें सूची
58817 तुमसर रोड–तिरोड़ी पैसेंजर
58816 तिरोड़ी–तुमसर रोड पैसेंजर
58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–तिरोड़ी पैसेंजर
58818 तिरोड़ी–तुमसर रोड पैसेंजर
68715 बालाघाट–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–तिरोड़ी मेमू
68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–बालाघाट मेमू
28 से 31 जनवरी तक ये ट्रेने रहेगी प्रभावित
68741 दुर्ग–गोंदिया मेमू
68743 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू
68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू
68742 गोंदिया–दुर्ग मेमू
68711 डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू
68713 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू
68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू

