Nitin Naveen Nomination : बीजेपी मुख्यालय में नॉमिनेशन की प्रक्रिया, नितिन नवीन के समर्थन में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम सहित इन नेताओं ने सौंपा समर्थन पत्र, देखें वीडियो
- Pradeep Sharma
- 19 Jan, 2026
Nitin Naveen Nomination : दिल्ली। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पार्टी मुख्यालय में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन आज पार्टी प्रमुख के पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे।
Nitin Naveen Nomination : दिल्ली। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पार्टी मुख्यालय में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन आज पार्टी प्रमुख के पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं ने अपना समर्थन पत्र सौंपा।
Nitin Naveen Nomination : इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के सभी सांसद, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Nitin Naveen Nomination : बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस पद के लिए नामांकन सोमवार को अपराह्न दो बजे से चार बजे तक दाखिल किए जाएंगे और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

