CG News: कोरबा में लोहा पुल के बाद रेल लाइन काटकर ले गए चोर, कुसमुंडा-जटगा के बीच पटरी गायब
- Pradeep Sharma
- 30 Jan, 2026
CG News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुल का 30 टन लोहा चुराने के बाद अब चोर रेलवे पटरी का लोहा काटकर ले गए हैं। जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा से कुचेना जटगा 60-65 किलोमीटर के रेंज में
CG News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुल का 30 टन लोहा चुराने के बाद अब चोर रेलवे पटरी का लोहा काटकर ले गए हैं। जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा से कुचेना जटगा 60-65 किलोमीटर के रेंज में करोड़ों के सामान गायब मिले। चोरी की वारदात अलग-अलग दिनों में हुई है।
CG News: बता दें कि, गेवरा-पेंड्रा नई रेल लाइन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। करीब 2 करोड़ रुपए की रेल सामग्री चोरी हुई है। यह रेल लाइन शिवाकृति प्राइवेट कंपनी द्वारा बिछाई जा रही है।
CG News: कंपनी प्रबंधन ने बांकी मोंगरा और कटघोरा थानों में शिकायत दर्ज कराई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि रेल लाइन निर्माण में चोरी की शिकायत मिली है और पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।
CG News: 17 जनवरी को हुआ था पुल चोरी
कोरबा में पुलिस ने 40 साल पुराने लोहे के पुल को काटकर चुराने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन 5 आरोपी अभी भी फरार हैं। ढोढ़ीपारा इलाके में स्थित पुल से लोहे की रेलिंग चुराने में कुल 15 लोग शामिल थे।
CG News: यह घटना रामपुर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के CSEB पुलिस चौकी के इलाके में हुई। चोरी का पता अगली सुबह चला जब पुल का आधा हिस्सा गायब मिला। 17 जनवरी की रात को आरोपी गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और LPG सिलेंडर लेकर आए थे।
CG News: कबाड़ चोरों ने रातभर में पुल की 80 फुट लंबी लोहे की रेलिंग को टुकड़ों में काट दिया। फिर लोहे के कटे हुए टुकड़ों को एक गाड़ी में लादा और चलते बने।

