Share market today: बजट से पहले शेयर बाजार अलर्ट, सेंसेक्स 489 अंक गिरा, निफ्टी 25250 के नीचे फिसला
- Pradeep Sharma
- 30 Jan, 2026
share market today: नई दिल्ली/मुंबई। Union Budget 2026: केंद्रीय बजट पेश होने से ठीक पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 30 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
share market today: नई दिल्ली/मुंबई। Union Budget 2026: केंद्रीय बजट पेश होने से ठीक पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 30 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के बीच सेंसेक्स 489.29 अंक गिरकर 82,077.08 पर और निफ्टी 170.25 अंक फिसलकर 25,248.65 पर खुला।
share market today: शुक्रवार सुबह कारोबार शुरू होते ही BSE सेंसेक्स 489.29 अंक धड़ाम होकर 82,077.08 के स्तर पर पहुंच गया जिससे बाजार में बिकवाली का माहौल बन गया। वहीं NSE निफ्टी भी 170.25 अंक टूटकर 25,248.65 पर खुला जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि यह अहम स्तर से नीचे है। बाजार की चौड़ाई काफी कमजोर रही और करीब 183 शेयरों की कीमतों में शुरुआती कारोबार के दौरान कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है।
share market today: मेटल शेयरों पर बिकवाली का दबाव
आज के सत्र में निफ्टी पर मेटल और चुनिंदा हेवीवेट शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव देखा गया जिससे बाजार में गिरावट को और मजबूती मिली। हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जियो फाइनेंशियल और इटरनल (Eternal) जैसे बड़े शेयर आज के कारोबार में सबसे बड़े लूजर्स की सूची में शामिल रहे। कमजोर वैश्विक कमोडिटी संकेतों और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के कारण मेटल क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों पर सबसे ज्यादा नकारात्मक असर पड़ता दिखाई दिया है।
share market today: इन शेयरों ने दिखाई मजबूती
बाजार में मचे इस कोहराम और चौतरफा गिरावट के बावजूद कुछ डिफेंसिव और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों ने अपनी मजबूती दिखाकर सूचकांक को संभाला। नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और ग्रासिम जैसे शेयरों ने गिरते बाजार में भी अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार किया। निवेशक अनिश्चितता के इस समय में सुरक्षित निवेश के विकल्पों की तलाश कर रहे हैं जिसके कारण इन चुनिंदा शेयरों में खरीदारी का रुझान बना रहा।
share market today: दिग्गज कंपनियों के नतीजे आज
बाजार की नजरें कॉरपोरेट नतीजों पर भी टिकी हैं क्योंकि बजाज ऑटो, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी। इसके अलावा अडानी समूह की कंपनियों सहित पे-टेक कंपनी पेटीएम और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के प्रदर्शन पर भी निवेशकों की पैनी नजर बनी हुई है। आईटीसी और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर भी आज फोकस में रहेंगे क्योंकि इनके तिमाही परिणामों का सीधा असर बाजार की दिशा पर पड़ेगा।

