Breaking News
:

Amit Shah in Assam: असम दौरे पर अमित शाह: नए विधानसभा परिसर और वन्यजीव संस्थान का शिलान्यास, चुनाव से पहले मिशन 2026 पर मंथन

Amit Shah in Assam

Amit Shah in Assam: गुवाहाटी/डिब्रूगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम से दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे। एक महीने के भीतर यह उनकी राज्य की दूसरी यात्रा है, जिसे विकास योजनाओं के उद्घाटन के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरे में बुनियादी ढांचा, वन्यजीव संरक्षण, सांस्कृतिक सहभागिता और संगठनात्मक बैठकों का व्यापक एजेंडा तय है।


Amit Shah in Assam: डिब्रूगढ़ में विधानसभा के दूसरे परिसर की आधारशिला

दौरे का प्रमुख कार्यक्रम डिब्रूगढ़ में होगा, जहाँ गृह मंत्री असम विधानसभा के दूसरे परिसर की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के अनुसार, अमित शाह गुरुवार शाम असम पहुँचेंगे और डिब्रूगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। 30 जनवरी को प्रस्तावित शिलान्यास को राज्य की प्रशासनिक और विधायी क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इससे पहले भी शाह 29 दिसंबर को असम आकर कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ कर चुके हैं।


Amit Shah in Assam: वन्यजीव संरक्षण को नई रफ्तार

बुनियादी ढांचे के साथ वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण पर भी जोर रहेगा। गृह मंत्री चबुआ में ‘वन्यजीव स्वास्थ्य एवं अनुसंधान संस्थान’ की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि यह संस्थान उन्नत अनुसंधान, निदान और नीतिगत हस्तक्षेप के जरिए असम को पशु कल्याण के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में मदद करेगा।


Amit Shah in Assam: सांस्कृतिक सहभागिता

आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद अमित शाह धेमाजी जिले पहुँचकर मिसिंग समुदाय के सांस्कृतिक उत्सव में शिरकत करेंगे। राज्य के विभिन्न समुदायों से संवाद और उनकी सांस्कृतिक विरासत के सम्मान को यह यात्रा विशेष महत्व देती है, जो समावेशी विकास के संदेश को मजबूत करती है।


Amit Shah in Assam: मिशन 2026 पर मंथन

दौरे का अंतिम चरण गुवाहाटी में होगा, जहाँ अमित शाह असम भाजपा मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए संभावित मार्च–अप्रैल चुनावों को देखते हुए यह बैठक संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us