MP News : PHE अधीक्षण यंत्री की घूसखोरी पकड़ी गई, लोकायुक्त ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा
MP News : सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री एस.एल. बाथम की घूसखोरी उजागर हुई है। लोकायुक्त टीम ने उन्हें ठेकेदार से अधूरे कार्यों को पूरा करने का आदेश और पुराने बिलों का भुगतान कराने के एवज में मांगी गई राशि की पहली किस्त 1.5 लाख रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा। कुल रिश्वत की मांग 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ठेकेदार शैलेष कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना की पाइपलाइन और टंकी निर्माण का ठेका लिया था। अधूरे कार्यों को पूरा करने का आदेश देने के एवज में अधीक्षण यंत्री ने ठेकेदार से कुल स्वीकृत राशि का 3.5 प्रतिशत यानी 6 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। ठेकेदार ने परेशान होकर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीम गठित की गई। अधीक्षण यंत्री का ड्राइवर रिश्वत लेने के दौरान लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया। लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया कि अधीक्षण यंत्री और उनके ड्राइवर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में विभागीय कार्यवाही और जांच जारी है।

