Breaking News
:

Shashi Tharoor : खड़गे-राहुल से मिले शशि थरूर, मीटिंग के बाद बोले– हम सब एक साथ... कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं, पार्टी छोड़ने की अटकलों पर लगा ब्रेक?

Shashi Tharoor

Shashi Tharoor met with Kharge and Rahul Gandhi

नई दिल्ली। Shashi Tharoor met with Kharge and Rahul Gandhi: कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। संसद परिसर में खड़गे के कार्यालय में हुई इस बैठक के बाद थरूर ने साफ किया कि पार्टी के भीतर किसी तरह का मतभेद नहीं है।


Shashi Tharoor : बैठक के बाद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कि चर्चा सकारात्मक और रचनात्मक रही। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस नेतृत्व देश की जनता की सेवा के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। थरूर का यह बयान पार्टी के भीतर चल रही अटकलों पर विराम लगाने के तौर पर देखा जा रहा है।


Shashi Tharoor : सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संसद के मौजूदा सत्र, संगठनात्मक मुद्दों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच संवाद बना हुआ है। इससे पहले मीडिया से बातचीत में थरूर ने कहा था कि अपनी ही पार्टी के नेताओं से मिलना कोई असामान्य बात नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर वह स्थिति पर खुद स्पष्टीकरण देंगे और अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे।


Shashi Tharoor : बता दें कि, हाल के दिनों में शशि थरूर की नाराजगी की चर्चाएं तेज थीं। केरल के कोच्चि में हुए एक कार्यक्रम में उन्हें अपेक्षित महत्व न मिलने और राज्य स्तर पर कुछ नेताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने की बातें सामने आई थीं। इसके अलावा सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की एक अहम बैठक में थरूर की गैरहाजिरी ने भी सियासी चर्चाओं को हवा दी थी।


Shashi Tharoor : हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि वह उस समय दुबई में एक साहित्यिक कार्यक्रम में शामिल थे और उन्होंने पार्टी को पहले ही इसकी सूचना दे दी थी। अब खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शशि थरूर का बयान इस ओर संकेत करता है कि कांग्रेस में फिलहाल किसी बड़े राजनीतिक टकराव की स्थिति नहीं है और नेतृत्व एकजुट होकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us