CG News : ट्रैक्टर से गिरकर मासूम की मौत, शव को खाद के गड्ढे में दबाया, ऐसा हुआ खुलासा
- Rohit banchhor
- 09 Jan, 2026
मासूम के पिता ने बेटे के गुम होने की शिकायत छुरिया थाने में दर्ज कराई थी।
CG News : राजनांदगांव। जिले के छुरिया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। ग्राम बिजेपार निवासी मासूम प्रभात अरकरा ट्रैक्टर से गिरने के बाद हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने मासूम की मौत छुपाने के लिए शव को पास के खाद गड्ढे में दबा दिया। मासूम के पिता ने बेटे के गुम होने की शिकायत छुरिया थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस की पड़ताल के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ और आरोपी की निशानदेही पर खाद गड्ढे से शव बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रभात ट्रैक्टर में बैठा हुआ था और अचानक गिरकर पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कर रही है। मामले में हत्या और सबूत छिपाने समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

