UP News : बांग्लादेश से विस्थापित 99 हिंदू परिवारों को मिलेगा नया आशियाना, योगी सरकार का फैसला
UP News : लखनऊ/मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर राज्य में रह रहे 99 हिंदू बंगाली परिवारों के पुनर्वासन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई, जिससे इन परिवारों को स्थायी, सुरक्षित और सम्मानजनक ठिकाना मिल सकेगा।
UP News : मेरठ से कानपुर देहात तक पुनर्वासन योजना
जानकारी के अनुसार, ये परिवार मेरठ जिले की मवाना तहसील के नंगला गोसाई गांव में लंबे समय से झील की भूमि पर अस्थायी रूप से रह रहे थे। अब सरकार ने इनका कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद तहसील में पुनर्वासन करने का निर्णय लिया है।
UP News : दो गांवों में बसेंगे परिवार
सरकारी योजना के तहत – 50 परिवारों को ग्राम भैंसाया में पुनर्वास विभाग की 11.1375 हेक्टेयर (27.51 एकड़) भूमि पर बसाया जाएगा। शेष 49 परिवारों को ग्राम ताजपुर तरसौली में पुनर्वास विभाग की 10.530 हेक्टेयर (26.01 एकड़) भूमि पर पुनर्वास दिया जाएगा।
UP News : हर परिवार को 0.50 एकड़ जमीन, 90 साल तक का पट्टा
मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार, प्रत्येक परिवार को 0.50 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। यह भूमि 30 वर्षों के पट्टे पर दी जाएगी, जिसे हर 30 साल में नवीनीकरण कर अधिकतम 90 साल तक बढ़ाया जा सकेगा। पट्टा प्रीमियम या लीज रेंट के आधार पर दिया जाएगा।
UP News : सम्मान और सुरक्षा की ओर बड़ा कदम
सरकार का कहना है कि इस निर्णय से जहां पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित होगा, वहीं दशकों से अस्थायी हालात में रह रहे इन परिवारों को सम्मानजनक जीवन, स्थायित्व और भविष्य की सुरक्षा मिलेगी।

