IAS postings: आकाश छिकारा बने बस्तर कलेक्टर, किरण कौशल को आयुक्त समग्र शिक्षा का जिम्मा, तीन अफसरों के नई पदस्थापना आदेश जारी
IAS postings: रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा तीन अफसरों की नई पदस्थापना की गई है। इस कड़ी में आरडीए के सीईओ आकाश छिकारा को बस्तर कलेक्टर बनाया गया है।
IAS postings: इसी तरह अवकाश से लौटने के बाद आईएएस की वर्ष-09 बैच की अफसर किरण कौशल की आयुक्त समग्र शिक्षा के साथ पाठ्य पुस्तक निगम के निगम एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं अवनीश शरण को उनके वर्तमान प्रभार के साथ सीईओ आरडीए का प्रभार सौंपा गया है।
IAS postings: देखें आदेश:-

