V. Srinivasan Passes Away : PT उषा के पति वी. श्रीनिवासन का निधन, खेल और राजनीतिक जगत में शोक की लहर
V. Srinivasan Passes Away : नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का आज सुबह अचानक निधन हो गया। वे 67 वर्ष के थे। सूत्रों के अनुसार श्रीनिवासन अपने घर पर अचानक गिर पड़े, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
V. Srinivasan Passes Away : प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा को फोन करके शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री ने श्रीनिवासन के निधन पर गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
V. Srinivasan Passes Away : खेल और राजनीतिक सफर में श्रीनिवासन का योगदान
श्रीनिवासन को पीटी उषा के करियर का पिलर ऑफ सपोर्ट माना जाता था। वे हमेशा उषा के साथ खड़े रहे, चाहे वह एथलीट के रूप में उनके खेल का सफर हो या राज्यसभा सांसद और आईओए अध्यक्ष के रूप में उनका राजनीतिक और प्रशासनिक सफर। खेल जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि उषा की कई व्यावसायिक और पेशेवर उपलब्धियों के पीछे श्रीनिवासन की रणनीति और मार्गदर्शन का बड़ा हाथ रहा।
V. Srinivasan Passes Away : रिटायर्ड फौजी और सीआईएसएफ के डीएसपी
वी. श्रीनिवासन सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में डीएसपी पद से सेवानिवृत्त थे। सीआईएसएफ का गठन गृह मंत्रालय के अंतर्गत हुआ था और श्रीनिवासन ने अपने पूरे करियर में देश की सेवा की।
V. Srinivasan Passes Away : खेल बिरादरी और राजनेताओं ने जताया दुख
केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि श्रीनिवासन के निधन से उन्हें अत्यंत दुख हुआ और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने भी कहा कि श्रीनिवासन का जाना भारतीय खेल बिरादरी के लिए अपूरणीय क्षति है, जिन्होंने हमेशा पर्दे के पीछे रहकर महान एथलीट का साथ दिया।

