Breaking News
:

Dhurandhar OTT Release: OTT पर रिलीज हुई ‘धुरंधर’, 10 मिनट के कट और म्यूट डायलॉग्स से फैंस नाराज, नेटफ्लिक्स पर मचा बवाल

Dhurandhar

Dhurandhar OTT Release: मुंबई। रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गई है, लेकिन ओटीटी रिलीज के साथ ही विवादों का तूफ़ान भी उठ खड़ा हुआ है। फिल्म का ओटीटी वर्जन कुछ कट सीन और म्यूट किए गए डायलॉग्स की वजह से दर्शकों के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है।


Dhurandhar OTT Release: नेटफ्लिक्स पर धुरंधर की ओटीटी रिलीज

‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर एंट्री की। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रात 12 बजे से स्ट्रीम की जा रही है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म की रिलीज की घोषणा करते हुए लिखा कि इसे तीन भाषाओं में देखें। हालांकि, जैसे ही फैंस ने ओटीटी वर्जन देखा, उनकी नाराजगी सोशल मीडिया पर साफ नजर आने लगी।



Dhurandhar OTT Release: 10 मिनट का कट और म्यूट डायलॉग्स

फैंस का आरोप है कि नेटफ्लिक्स वर्जन में करीब 10 मिनट के सीन काट दिए गए हैं और कुछ गाली-गलौच वाले डायलॉग्स को म्यूट कर दिया गया है। थिएटर वर्जन की लंबाई 3 घंटे 34 मिनट थी, जबकि नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध फिल्म सिर्फ 3 घंटे 25 मिनट की है। दर्शकों का कहना है कि थिएटर में देखा गया वर्जन अधिक रॉ और इंटेंस था, जबकि ओटीटी वर्जन में अनुभव पूरी तरह बदल गया है।


Dhurandhar OTT Release: फैंस का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फिल्म के बदलाव को लेकर जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा: “नेटफ्लिक्स इंडिया ने पूरा मूड खराब कर दिया, हमें अनसेंसर्ड वर्जन चाहिए।” दूसरे यूजर ने कहा: “18+ प्लेटफॉर्म पर फिल्म को सेंसर करने का क्या मतलब?” कई दर्शकों ने यह भी लिखा कि ओटीटी वर्जन थिएटर वर्जन के अनुभव से बिल्कुल अलग है।


Dhurandhar OTT Release: धुरंधर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने शानदार प्रदर्शन किया। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 56 दिनों में 835.83 करोड़ रुपये की कमाई की है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,344.74 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये था और भारत में ही फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us