CG News : जगदलपुर में चोरों का आतंक, डॉक्टर कॉलोनी और सन सिटी में एक साथ कई वारदातें, पुलिस पर उठे सवाल
- Rohit banchhor
- 30 Jan, 2026
एक ही रात में 5 डॉक्टरों के घरों समेत कई मकानों में लाखों रुपये की चोरी की वारदात सामने आई है।
CG News : जगदलपुर। जगदलपुर में बेखौफ चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझने से पहले ही चोरों ने अब मेडिकल कॉलेज डिमरापाल की डॉक्टर कॉलोनी और शहर की पॉश सन सिटी कॉलोनी को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी है। एक ही रात में 5 डॉक्टरों के घरों समेत कई मकानों में लाखों रुपये की चोरी की वारदात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात मेकाज के टाइप-5 डॉक्टर कॉलोनी में चोरों ने सुनियोजित तरीके से 5 घरों के ताले तोड़े। सभी डॉक्टर अपने पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने पहले से की गई रेकी के आधार पर घरों में घुसकर लाखों रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परपा पुलिस, डॉग स्क्वायड और जांच टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टरों के बयान लिए जा रहे हैं और चोरी गए सामानों का आंकलन किया जा रहा है। वहीं दूसरी बड़ी वारदात सन सिटी कॉलोनी में हुई, जहां जूता व्यापारी सुरेश मैठानी महज तीन घंटे के लिए अस्पताल गए थे। इस दौरान सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर ली।
इस मामले में जगदलपुर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि सन सिटी, वृंदावन कॉलोनी और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज परिसर में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। सूचना मिलते ही साइबर टीम और स्थानीय थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। कई अहम CCTV फुटेज मिले हैं, जिनमें संदिग्धों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। प्रारंभिक जांच में बाहरी गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है।

