Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 296.59 अंक लुढ़का, जानिए निफ्टी का हाल
Share Market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तीन दिन की लगातार तेजी के बाद गिरावट देखी गई। केंद्रीय बजट 2026 (1 फरवरी को पेश होने वाला) से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। धातु और आईटी सेक्टरों में भारी बिकवाली मुख्य वजह रही, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निरंतर निकासी और रुपये की कमजोरी ने बाजार पर अतिरिक्त दबाव डाला।
Share Market: बीएसई सेंसेक्स 296.59 अंक या 0.36% की गिरावट के साथ 82,269.78 पर बंद हुआ। दिन में यह 625.34 अंक तक नीचे गिरकर 81,941.03 के निचले स्तर पर पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी 98.25 अंक या 0.39% लुढ़ककर 25,320.65 पर समाप्त हुआ। रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 92.02 को छुआ, लेकिन मामूली रिकवरी के साथ 91.97 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 4.57% टूटे। आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक भी प्रमुख गिरावट वाले शेयर रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, आईटीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में लाभ दर्ज हुआ।
Share Market: एक्सपर्ट्स के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताएं, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और भू-राजनीतिक जोखिमों ने आईटी व धातु क्षेत्र को प्रभावित किया। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने कहा कि एफआईआई बिकवाली और रुपये की कमजोरी से बाजार सतर्क बना रहा। बजट में विकास समर्थन और राजकोषीय अनुशासन के संकेतों का इंतजार है। आर्थिक सर्वेक्षण में FY27 के लिए 6.8-7.2% जीडीपी ग्रोथ का अनुमान है।
Share Market: एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा, जबकि यूरोपीय बाजारों में तेजी दिखी। ब्रेंट क्रूड 70.09 डॉलर प्रति बैरल पर गिरा। गुरुवार को एफआईआई ने 393.97 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 2,638.76 करोड़ रुपये खरीदे। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि बजट से पहले अस्थिरता बनी रह सकती है, लेकिन लंबी अवधि में भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था पर भरोसा कायम है।

