CG News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बागबहरा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन, पूर्व सेवा गणना और पेंशन सुधार की मांग
CG News: बागबहरा (महासमुंद): छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन (सीजीटीए) ब्लॉक इकाई बागबहरा ने आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागबहरा श्री कौशल कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा सचिव तथा संचालक डीपीआई के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के WPS647/2021 (दिनांक 23 जनवरी 2026) एवं रमेश चंद्रवंशी WPS2255/2021 सहित अन्य याचिकाओं पर पारित निर्णय के अनुरूप पूर्व सेवा की गणना करते हुए संविलियन पूर्व की सेवा को पेंशन योग्य मानने के आदेश जारी करने की मांग की गई है।
CG News: ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव, जिला संयोजक लालजी साहू, ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम चक्रधारी एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष देवेंद्र चंद्राकर ने किया। ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया ने बताया कि राज्य सरकार को उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सरकार की तरह पेंशन निर्धारण के लिए 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा की बजाय 20 वर्ष की सेवा पर 50 प्रतिशत पेंशन का प्रावधान करना चाहिए। न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा पर पेंशन के स्थान पर न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा पर पेंशन निर्धारण का प्रावधान किया जाए।
CG News: उन्होंने आगे बताया कि 30 हजार सहायक शिक्षक पदोन्नति एवं क्रमोन्नत वेतनमान से वंचित हैं। पदोन्नति हेतु दिए गए वन-टाइम रिलैक्सेशन की तरह क्रमोन्नति के लिए 10 वर्ष की सेवा को एक बार के लिए शिथिल कर 5 वर्ष में क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए। छत्तीसगढ़ राजपत्र शिक्षक पंचायत संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्तें नियम 17 अगस्त 2012 के तहत अनिवार्य टीईटी की पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर से अनिवार्यता समाप्त की जाए। माननीय सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर 2025 के निर्णय के विरुद्ध हस्तक्षेप/पुनर्विचार याचिका दायर कर शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय सीमित परीक्षा आयोजित कर सेवारत शिक्षकों के हितों की रक्षा की जाए।
CG News: सहायक शिक्षकों (केवल डी.एड. या समकक्ष योग्यता वाले) के लिए एनसीटीई के नियमानुसार 6 माह का बी.एड. ब्रिज कोर्स शीघ्र प्रारंभ किया जाए। साथ ही स्कूलों में मोबाइल VSK ऐप से ऑनलाइन अटेंडेंस के बजाय बायोमेट्रिक पंच मशीन से उपस्थिति दर्ज करने की मांग की गई। ज्ञापन कार्यक्रम में मनोज चक्रधारी, लुभान दीवान, परमानंद निर्मलकर, परस सिन्हा, मोहिंदर पांडे, नील कुमार ध्रुव, विद्याप्रसाद चंद्राकर सहित सीजीटीए के अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

