‘चेता को डिस्टर्ब मत करो’, टीम इंडिया के केरल पहुंचते ही सूर्या ने संजू सैमसन को दिया VIP ट्रीटमेंट, VIDEO वायरल
तिरुवनंतपुरम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है, जहां एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। इसी दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का एक खास लम्हा चर्चा में आ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
केरल के रहने वाले संजू सैमसन के पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनके नाम के नारे गूंजने लगे। टीम जब बस की ओर बढ़ रही थी, तभी सूर्या संजू के साथ चलते नजर आए। भीड़ और शोर के बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा ‘चेता को डिस्टर्ब मत करो’, और हाथ बढ़ाकर संजू को आगे बढ़ने का इशारा किया। इस पर सैमसन मुस्कुराते दिखे। इस पूरे पल को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में सूर्या, संजू से ‘गॉड्स ओन कंट्री’ में खेलने के अनुभव को लेकर सवाल करते हैं। जवाब में सैमसन कहते हैं कि केरल आना हमेशा खास होता है, लेकिन इस बार का दौरा उनके लिए और भी ज्यादा स्पेशल है।
Make way for @IamSanjuSamson in 𝗚𝗼𝗱'𝘀 𝗼𝘄𝗻 𝗰𝗼𝘂𝗻𝘁𝗿𝘆 😉
🎥 Don't miss this banter between friends Sanju Samson and Captain Surya Kumar Yadav 😄#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFirstBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/zBAFPmZJGk
गौरतलब है कि संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर और ओपनर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। शुभमन गिल को ड्रॉप कर उन्हें मौका दिया गया, लेकिन मौजूदा सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले चार टी20 मैचों में संजू के स्कोर क्रमशः 10, 6, 0 और 24 रन रहे हैं। चौथे मैच में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन बड़ी पारी खेलने से पहले ही विकेट गंवा बैठे।
लगातार खराब फॉर्म के चलते सैमसन आलोचनाओं के घेरे में हैं, लेकिन तिरुवनंतपुरम उनका घरेलू मैदान है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें एक आखिरी मौका दे सकता है। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है, इसलिए पांचवें टी20 में प्रयोग की गुंजाइश भी है।

