Raipur Crime News : कमिश्नरेट सिस्टम की शुरुआत के बाद पहली हत्या, समता कॉलोनी में युवक को चाकू से गोदकर मार डाला
Raipur Crime News : रायपुर। राजधानी रायपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पहली बड़ी आपराधिक वारदात सामने आ गई है। समता कॉलोनी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान गुढ़ियारी निवासी दुर्गेश ध्रुव के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी विवाद के दौरान हमलावरों ने दुर्गेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले आरोपी फरार हो गए।
गौरतलब है कि हाल ही में राजधानी में कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल गश्त, चाकूबाजों और अड्डेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान तेज किए थे। इसके बावजूद इस तरह की हत्या की घटना सामने आना पुलिस की कार्यशैली और जमीनी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

