Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, DVC मेंबर दिलीप बेड़जा ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
- Pradeep Sharma
- 17 Jan, 2026
Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को शनिवार को नक्सल विरोधी आपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है।
Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को शनिवार को नक्सल विरोधी आपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। मारे जाने वाले नक्सलियों में खूंखार नक्सली DVCM दिलीप बेड़जा शामिल है, वहीं, ढेर हुए दूसरे नक्सली की पहचान की जा रही है।साथ ही मौके से AK-47 जैसे ग्रेडेड हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की घेरा बंदी में नक्सली लीडर पापा राव भी मौजूद हो सकता है। फिलहाल अभी भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल–पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के DVCM दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इस आधार पर DRG, कोबरा और STF की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 नक्सली ढेर हो चुके हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही उनके पास से AK-47 जैसे ग्रेडेड स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं। सर्चिंग टीम के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।

