Pariksha Pe Charcha 2026: दिल्ली में महासमुंद की छात्रा सृष्टि साहू करेंगी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व, 'परीक्षा पे चर्चा' में दिखाएगी अपनी प्रतिभा
Pariksha Pe Charcha 2026: महासमुंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक और इंटरएक्टिव कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” के नौवें संस्करण में छत्तीसगढ़ की होनहार छात्रा सृष्टि साहू राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का नाम रोशन करेंगी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नयापारा की कक्षा 12वीं गणित संकाय की छात्रा सृष्टि का चयन दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हुआ है।
विद्यालय में अपनी मेहनत और प्रतिभा के कारण सृष्टि ने पहले ही शाला नायिका और एक दिन के लिए प्रतीकात्मक प्राचार्य का दायित्व निभाकर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है। विद्यालय की प्राचार्य अमी रुफस के मार्गदर्शन में शाला के सभी विद्यार्थियों ने “माई गवर्नमेंट पोर्टल” पर पंजीकरण कराया था। इस प्रतियोगिता में सृष्टि साहू ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रतिभा के दम पर दिल्ली में कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त किया।
Pariksha Pe Charcha 2026: जिला प्रशासन ने भी की तैयारी
महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सृष्टि की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी। कलेक्टर ने छात्रा की दिल्ली यात्रा के लिए हवाई टिकट और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की हैं।
कलेक्टर ने बताया कि यह शिक्षा मंत्रालय का इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों के लिए तनाव मुक्त परीक्षा की तैयारी और आत्मविश्वास बढ़ाने का अनूठा अवसर है। इसमें देश-विदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सीधे प्रधानमंत्री से जुड़कर परीक्षा अनुभव और सकारात्मक दृष्टिकोण पर चर्चा कर सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha 2026: अनुभव और अवसर
जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा ने कहा कि चयनित प्रतिभागियों के लिए यह अनुभव अत्यंत गौरवशाली होगा। इसके तहत उन्हें प्रधानमंत्री के साथ सीधे संवाद, सेल्फी का अवसर, विशेष परीक्षा किट, सहभागिता प्रमाण पत्र, और प्रधानमंत्री आवास का भ्रमण (संभावित) जैसे कई लाभ मिलेंगे।
सृष्टि की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, सहायक संचालक एन.के. सिन्हा, एडीपीओ प्रमोद कुमार कन्नौजे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी जागेश्वर सिन्हा, एपीसी संपा बोस सहित विद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षक और स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही सभी ने सृष्टि के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

