Rohit-Kohli: रोहित-विराट को नीली जर्सी में देखने के लिए फैंस को करना होगा लंबा इंतजार, जानें कब मैदान पर उतरेंगे ROKO
Rohit-Kohli: मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेलने के बाद भारतीय टीम अगले पांच महीने तक कोई वनडे इंटरनेशनल नहीं खेलेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए अब दोनों केवल वनडे फॉर्मेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। नतीजतन, फैंस को ‘रो-को’ की जोड़ी को नीली जर्सी में देखने के लिए जून 2026 तक इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच दोनों सितारे आईपीएल 2026 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा मार्च से मई तक मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे, जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मैदान संभालेंगे।
Rohit-Kohli: भारतीय टीम की अगली वनडे सीरीज जून के अंत में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर प्रस्तावित है। इसके बाद जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे (14, 16 और 19 जुलाई) खेले जाएंगे। ये मुकाबले 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत माने जा रहे हैं। साल 2026 में भारत करीब 15 वनडे मैच खेलेगा, जिसमें वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज शामिल हैं।
Rohit-Kohli: न्यूजीलैंड सीरीज में भारत 1-2 से हारा। रोहित तीन पारियों में मात्र 61 रन बना सके, जबकि विराट ने 93 और नाबाद 124 रन की शानदार पारियां खेलीं। निर्णायक मैच में कोहली की सेंचुरी के बावजूद टीम लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दोनों दिग्गज कब फिर भारतीय जर्सी में खेलते नजर आएंगे।

